इलाहाबाद : प्रवक्ता के 13 पदों के परिणाम,2013 -14 में जारी हुआ था सीधी भर्ती के तहत विज्ञापन
उप्र लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान और भूगोल के पदों का परिणाम घोषित कर दिया। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता मनोविज्ञान के एक पद पर चयन का परिणाम भी जारी किया है।1आयोग ने -14 में उच्च शिक्षा विभाग उप्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान के रिक्त नौ पदों (छह पद अनारक्षित, दो पद ओबीसी, एक पद अनुसूचित जाति तथा क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत महिलाओं के लिए एक पद आरक्षित) पर सीधी भर्ती से नियमित चयन के लिए आवेदन लिए थे। अभ्यर्थियों का चार अप्रैल, 2018 को साक्षात्कार कराया, जिसमें सात पदों पर अभ्यर्थियों को उपयुक्त पाते हुए उन्हें चयनित घोषित किया है। वहीं ओबीसी आरक्षण के तहत दो रिक्तियां अनभरी रह गई हैं जिन्हें पुनर्विज्ञापित करने की संस्तुति की गई है। इसके अलावा प्रवक्ता भूगोल के रिक्त पांच पदों (दो पद ओबीसी के लिए तथा क्षैतिज आरक्षण के आधार पर एक पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित) पर सीधी भर्ती से नियमित चयन के लिए चार अप्रैल को साक्षात्कार कराया, जिसमें पांच अभ्यर्थियों को उपयुक्त पाते हुए चयनित घोषित किया गया। 1आयोग ने राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता मनोविज्ञान के 2009-10 में विज्ञापित एक रिक्त पद (अनारक्षित) पर भर्ती के लिए पांच अप्रैल 2018 को साक्षात्कार कराया था। जिसमें एक अभ्यर्थी का चयन किया गया। यह जानकारी आयोग के सचिव जगदीश ने दी है। आयोग ने परीक्षा परिणाम अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया है।