महराजगंज : शासन के निर्देश पर चल जिले के 13291 घरों में दस्तक, लगाए टीके
महराजगंज : शासन के निर्देश पर चल रहे दस्तक अभियान के दूसरे दिन जिले के 15 वर्ष तक के 13291 बच्चों को मस्तिष्क ज्वर के टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग की 266 टीमों ने आज 13291 घरों में दस्तक दी और प्रत्येक परिवार को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। दस्तक अभियान के प्रभारी डा. आइए अंसारी ने कहा कि 16 अप्रैल तक जिले में 73 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन दो दिन चले अभियान में टीका लगवाने के लिए जो उत्साह बच्चों में देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि लक्ष्य से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित 266 टीमों का सहयोग ग्राम प्रधान, लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी भी कर रहे हैं। हर गांव की नियमित सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों को सौंपी गई है। टीम में शामिल एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर घर के दरवाजे पर साफ-सफाई व महामारी का रूप ले चुके मस्तिष्क ज्वर से बचाव की मुकम्मल जानकारी दे रहीं हैं। इस रोग से कुछ जरूरी उपाय कर बचा जा सकता है। मच्छरों के हमले से बचाव का सबसे अच्छा उपाय मच्छरदानी है। अगर हर व्यक्ति मच्छरदानी लगा कर सोए तो इस महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी टीम समय से गांवों में पहुंचे इसकी निगरानी के पांच टीमों पर एक पर्यवेक्षणीय अधिकारी लगाए गए हैं। इस अभियान को सफल बनाने में ग्रामीण भी अपेक्षित सहयोग कर रहे हैं और घर व आसपास की नियमित सफाई का भरोसा दिला रहे हैं। दो दिनों में जिले के 25291 घरों में दस्तक देकर टीके लगाए जा चुके हैं।