महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में पदस्थापन के लिए 140 शिक्षकों ने भरा विकल्प, विकल्प भरे जाने की संपूर्ण कार्यवाही डायट के प्रभारी प्राचार्य मसउद अख्तर अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार व नौतनवा संतोष शुक्ला तथा पटल सहायक संजय कुमार व कुलदीप चौधरी की देखरेख में हुआ
महराजगंज: जिले में संचालित होने वाले अंग्रेजी माध्यम के 60 परिषदीय विद्यालयों में पहले से तैनात शिक्षकों को वहां से हटा कर अन्य स्कूलों में पद स्थापित करने के लिए गुरुवार को विकल्प लिया गया। विकल्प लेने के लिए कुल 146 शिक्षको को बुलाया गया था जिसमें से छह अनुपस्थित रहे। शासन ने इस सत्र से जिले के 60 परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के लिए 60 प्रधानाचार्य व 240 शिक्षक पदों पर आवेदन मांगा था। विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद अंग्रेजी माध्यम के लिए कुल 109 शिक्षकों का चयन कर उन्हें पदस्थापित कर दिया गया है। शिक्षकों के पदस्थापित होने के उपरांत अब चयनित विद्यालयों पर पहले से तैनात रहे शिक्षकों को भी विकल्प लेकर पदस्थापित किया जाना है। विभाग ने पदस्थापना के लिए जिले भर से कुल 146 शिक्षकों को विकल्प भरने के लिए बुलाया था जिसमें से कुल 140 शिक्षकों ने समिति के समक्ष अपना विकल्प भरा। विकल्प भरे जाने की संपूर्ण कार्यवाही डायट के प्रभारी प्राचार्य मसउद अख्तर अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार व नौतनवा संतोष शुक्ला तथा पटल सहायक संजय कुमार व कुलदीप चौधरी की देखरेख में हुआ। समिति के मुताबिक जल्द ही शिक्षकों को पदस्थापित कर दिया जाएगा।