अमरोहा : आखिरी दिन 1438 ने छोड़ी मदरसा बोर्ड परीक्षा
अमरोहा: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हो गयीं। आखिरी दिन पहली पाली में 1196 तो दूसरी पाली में 242 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 1438 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा से किनारा कर लिया। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाएं परीक्षाएं विगत 16 अप्रैल से चल रही थीं, शनिवार को परीक्षाओं का अंतिम दिन था। पहली पाली में मुंशी मौलवी की परीक्षा संपादित हुई। इस परीक्षा में सभी 12 केंद्रों पर 3799 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1196 गैरहाजिर रहे। जबकि 2603 परीक्षार्थियों ने मुंशी और मौलवी की परीक्षा दी। इसी तरह से दूसरी पाली में आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षा संपन्न हुई। दूसरी पाली में केवल सात परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा संपन्न करायी गयी। आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षा के लिए 1241 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन इनमें से 242 ने परीक्षा छोड़ दी। 999 परीक्षार्थी दूसरी पॉली में शामिल हुए। दोनों पालियों में 5040 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 3602 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। 1438 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा प्रभारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हेमराज ¨सह ने बताया कि मदरसा बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयीं। कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।