अनुपस्थित 14 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के ²ष्टिगत डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने कड़ा रु...
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के ²ष्टिगत डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। वह स्वयं के विकसित प्रारूप पर विद्यालयों की जांच करा रहे हैं। सोमवार को जिले के पांच ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों की जांच की। जांच में लंबे समय से अनुपस्थित मिले घुघली ब्लाक के चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है, वही अन्य ब्लाकों में 14 शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। यह भी कहा गया है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सेवा समाप्ति की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था संभालने के बाद से ही शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों के ठहराव की दिशा में निरंतर पहल किया है। इसी क्रम में उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को देते हुए उसी पर जांच कर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सोमवार को उनके निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों की टीमों ने घुघली ब्लाक के पटखौली, पकड़ी, तुलसीपुर व पिपरहिया, निचलौल ब्लाक के मेघौली कला, बेलवा समेत 25 विद्यालयों, मिठौरा ब्लाक के परसौनी, कटैया चौक व सेखुई तथा लक्ष्मीपुर ब्लाक के परसहवा व बसंतपुर तथा नौतनवा ब्लाक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में घुघली ब्लाक की शिक्षिका निधि चक्रवर्ती, नैंसी चक्रवर्ती, प्रतिभा व जानकी को लंबे समय से अनुपस्थित मिले। वही लक्ष्मीपुर ब्लाक के शिक्षक अभिषेक कुमार एक सप्ताह से अनुपस्थित मिले। उन्हें भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वही समस्त ब्लाकों में अन्य 14 शिक्षक एक दिन या निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए जिस पर उन्हें चेतावनी देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
सेवा समाप्ति व वेतनवृद्धि रोकने की होगी कार्यवाही : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि शिक्षा को लेकर लापरवाह शिक्षकों को दंडित व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। एक दिन अथवा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी।