लखनऊ : फटे जूते बदलने की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 15 हजार बच्चों के फटे जूते बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई
राज्य मुख्यालय। लखनऊ के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 15 हजार बच्चों के फटे जूते बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा है कि लखनऊ के स्कूलों में 1,71,113 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन उनमें से 15 हजार बच्चों के जूतों में खराबी पाई गई है। निविदा की शर्तों के मुताबिक जूतों की वारंटी 12 महीने की है। जूते के फटने, खराब होने पर उसे कम्पनी बदलेगी। वहीं जूतों की लैब टेस्टिंग केन्द्र सरकार की संस्था फुटवेयर डिजाइन व डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट नाएडा द्वारा करवाई जा रही है। लैब टेस्टिंग में सही पाए जाने पर ही भुगतान का नियम है। वहीं सप्लाईकर्ता ने भुगतान मूल्य की 10 फीसदी धनराशि सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में दी है जिसकी वैधता 17 फरवरी, 2019 तक है।