इलाहाबाद : सीबीआई के रडार पर आयोग के 15 अफसर
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । लोक सेवा आयोग के 15 अफसर सीबीआई के रडॉर पर आ गए हैं। सीबीआई को शक है कि पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के कार्यकाल के दौरान हुई भर्तियों में मॉडरेशन सहित अन्य जो भी अनियमितताएं हुई हैं, उनमें यह अफसर किसी न किसी रूप में शामिल रहे हैं। यही वजह है कि सीबीआई ने अब इन पर सख्ती बढ़ा दी है।
इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो पूर्व अध्यक्ष डॉ. यादव के बेहद करीबी रहे हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को इन अफसरों को गोविन्दपुर स्थित सिंचाई डाक बंगले में बने अपने कैंप कार्यालय में बुलाकर घंटों पूछताछ की थी। इन अफसरों में पूर्व अध्यक्ष डॉ. यादव के कार्यकाल के दौरान परीक्षा, साक्षात्कार सहित अन्य गोपनीय अनुभागों में तैनात रहे अनुभाग अधिकारी, अनु सचिव और विवादों में रहे एक सेवानिवृत सचिव भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इनसे मॉडरेशन, कट ऑफ से अधिक नंबर मिलने के बाद भी चयन न करने सहित अनियमितता से जुड़े अन्य मसलों पर अपने ‘अंदाज में सख्ती से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान सीबीआई की ओर से की गई सख्ती की खबर से आयोग में खलबली मच गई है।
गवाह बने आयोग के कर्मचारियों ने इनके बारे में कई गोपनीय सूचनाएं सीबीआई को दी हैं। जिसकी सीबीआई अपने स्तर से छानबीन कर रही है। पूर्व अध्यक्ष डॉ. यादव के कार्यकाल के दौरान आयोग के जो अफसर और कर्मचारी प्रताड़ित किए गए थे, वह इस पूछताछ से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
हर अफसर के बारे में जुटाई जानकारी
सीबीआई ने पिछले ढाई माह की पड़ताल के दौरान आयोग के इन अफसरों के बारे में तमाम जानकारियां जुटाई हैं। यही वजह है कि पूछताछ के दौरान सीबीआई के कई सवालों को सुनकर यह अफसर भौचक रह गए। इन्हें जवाब देते नहीं बना। खास तौर से पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के कार्यकाल के प्रकरण से जुड़े सवालों से यह अफसर खासे परेशान हुए। सीबीआई इनकी गतिविधि पर लगातार नजर लगाए हुए है। आयोग के कुछ अफसरों से सीबीआई ने शनिवार को दूसरे दिन भी पूछताछ की।