इलाहाबाद : 15 दिन के पहले परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के तबादले नहीं
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । परिषदीय शिक्षकों के तबादले 15 दिन से पहले होने के आसार नहीं हैँ। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने आपत्तियां लेकर निस्तारण तो कर दिया है लेकिन उसे वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सकता है।
18 से 20 अप्रैल तक बीएसए के लिए वेबसाइट खोली जानी थी लेकिन एनआईसी की औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण मामला फंसा हुआ है। सुरक्षा कारणों से एनआईसी ने लंबा-चौड़ा प्रोफार्मा भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार एनआईसी और बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों की बैठक के बाद आगे की कार्रवाई बढ़ेगी।
वेबसाइट पर आपत्तियों का निस्तारण अपलोड होने के बाद लिस्ट बनेगी और फिर तबादले की सूची जारी होगी। इसमें कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। अंतर जनपदीय तबादले के लिए 37 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिलों में तबादले के लिए रिक्त पदों की संख्या 46 हजार से अधिक है।
जिले में शिक्षकों के प्रमोशन जल्द
इलाहाबाद। जिले के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों के प्रमोशन की कार्रवाई जल्द होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने अनन्तिम सूची जारी करने के बाद आपत्तियां मांग ली है। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद प्रमोशन किया जाएगा। जिले में मार्च 2009 के बाद से नियुक्त सहायक अध्यापकों का प्रमोशन नहीं हुआ है।