बुलन्दशहर : एक शिक्षिका निलंबित, 15 का रोका वेतन, बच्चों को सौहार्द व प्रेम-भाव से रहने की शिक्षा देने वाली शिक्षिकाएं ही आपस में भिड़ने का मामला
बुलंदशहर: बच्चों को सौहार्द व प्रेम-भाव से रहने की शिक्षा देने वाली शिक्षिकाएं ही आपस में भिड़ गई। मामले की जांच की तो बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया। इसके अलावा स्कूल से बिना छुट्टी लिए गायब रहने वाले 15 शिक्षिकाओं का वेतन रोक दिया है।
बीते माह सिकंदराबाद ब्लाक के चंद्रावाली गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीईओ महेश पटेल को शिक्षिकाओं के विवाद की सूचना मिली। उन्होंने जांच की तो पता चला कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजश्री स्टाफ के साथ विवाद करती हैं। उन्होंने क्षेत्र के अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया तो पाया कि शिक्षिकाएं बिना सूचना दिए गायब हो जाती हैं। इतना ही नहीं, उच्च अधिकारियों के आदेश का भी पालन नहीं करती हैं। बीईओ ने बीते शुक्रवार को जांच रिपोर्ट बीएसए डा. अजीत कुमार को सौंपी तो उन्होंने स्टाफ के साथ विवाद करके विद्यालय का माहौल बिगाड़ने के आरोप में राजश्री को निलंबित कर दिया।
इसके अलावा बिना बताए स्कूल से गायब रहने समेत कई आरोप के चलते भौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका सरिता रानी व ममता यादव, जुनैदपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज वंदना यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय जुनैदपुर की सुधा रानी, लालपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा रानी, सहायक अध्यापिका सोनिया, शिक्षा मित्र रजनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर की प्रधानाध्यापिका सीमा रानी, सहायक अध्यापिका अनुराधा, उषा रानी, सोनिया शर्मा, मोनिका गुप्ता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अर¨वद, चंद्रावली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता और इनायतगढ़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुजाता गौतम समेत कुल 15 शिक्षिकाओं के वेतन पर रोक लगा दी है। बीएसए ने बताया कि सभी बीईओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह औचक निरीक्षण करके लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।