बहराइच : 16 केंद्रो पर हुई नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
जासं, बहराइच : शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए। जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा पूरी हुई। 1 प्रवेश परीक्षा के लिए 7390 परीक्षाíथयों ने आवेदन किया था। पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक सवरेदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा, रामजानकी इंटर कॉलेज रुपईडीहा, शंकर इंटर कॉलेज नानपारा, रामप्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज शिवपुर, गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज रिसिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच, केबी इंटर कॉलेज पयागपुर, राजाराम सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल गंगवल विशेश्वरगंज, जीआईसी भग्गड़वा, ठा. हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज, जीआईसी कैसरगंज, चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर, जीआईसी रमपुरवा व प. रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज महसी पर परीक्षा हुई। 1रमपुरवा परीक्षा केंद्र पर खंड शिक्षाधिकारी महसी प्रमोद उपाध्याय व नवोदय शिक्षक विकास श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य पीपी शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कितने परीक्षाíथयों ने परीक्षा छोड़ी इस पर उन्होंने कहा कि केंद्रों से सूचनाएं संकलित की जा रही है। देर शाम तक यह कार्य पूरा हो पाएगा।जासं, बहराइच : शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए। जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा पूरी हुई। 1 प्रवेश परीक्षा के लिए 7390 परीक्षाíथयों ने आवेदन किया था। पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक सवरेदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा, रामजानकी इंटर कॉलेज रुपईडीहा, शंकर इंटर कॉलेज नानपारा, रामप्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज शिवपुर, गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज रिसिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच, केबी इंटर कॉलेज पयागपुर, राजाराम सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल गंगवल विशेश्वरगंज, जीआईसी भग्गड़वा, ठा. हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज, जीआईसी कैसरगंज, चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर, जीआईसी रमपुरवा व प. रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज महसी पर परीक्षा हुई। 1रमपुरवा परीक्षा केंद्र पर खंड शिक्षाधिकारी महसी प्रमोद उपाध्याय व नवोदय शिक्षक विकास श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य पीपी शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कितने परीक्षाíथयों ने परीक्षा छोड़ी इस पर उन्होंने कहा कि केंद्रों से सूचनाएं संकलित की जा रही है। देर शाम तक यह कार्य पूरा हो पाएगा।महसी के रमपुरवा गांव स्थित राजकीय इंटर कालेज में नवोदय की प्रवेश परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते बीईओ व प्रधानाचार्य ’ जागरण