बाराबंकी : 179 शिक्षक सेवानिवृत, पढ़ाई पर पड़ेगा असर
बाराबंकी। पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे महकमे में बड़ी संख्या में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति का असर नए सत्र के शैक्षिक माहौल में देखने को मिलेगा। कई परिषदीय विद्यालयों में ताले लटकने की स्थिति पैदा होगी। वहीं, माध्यमिक विद्यालयों में विषय अध्यापकों की कमी रहेगी।
जिले में 31 मार्च को 179 शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए। जिसमें परिषदीय विद्यालय के 155 शिक्षक हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय के 16 प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक व जूनियर के 131 प्रधानाध्यापक व सात सहायक अध्यापक शामिल हैं।
वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के चार शिक्षक व अशासकीय सहायता प्राप्त 16 माध्यमिक विद्यालयों के सात प्रधानाचार्य, दो प्रवक्ता व 11 सहायक अध्यापक शामिल हैं। शनिवार को इतनी संख्या में शिक्षकों की सेवानिवृत्त का असर दो अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र पर पड़ेगा।
जिले में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। कई परिषदीय विद्यालय सिर्फ एकल शिक्षक के सहारे थे। ऐसे में नए सत्र से पहले ही इतने शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से कई विद्यालयों में तो ताले लटकने के आसार दिखने लगे हैं। जबकि राजकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से अब विषय अध्यापक की समास्या नए सत्र में दिखेगी।
बीएसए पीएन सिंह का कहना है कि, शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने का शिक्षा व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसको लेकर व्यवस्था कर ली गई है। विद्यालय यथावत खुलेंगे। किसी स्कूल में ताला नहीं लटकेगा।