इलाहाबाद : मई-जून में होगा टीजीटी-पीजीटी 2011 का इंटरव्यू
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन होने के उपरांत सोमवार को हुई पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में आयोग की लंबित भर्तियों में तेजी लाते हुए चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से और जल्दी पूरा करने का फैसला लिया गया।
बैठक में तय हुआ है कि विज्ञापन संख्या 02/2011 के तहत विज्ञापित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के हिन्दी, संस्कृत तथा विज्ञान विषय के कुल 522 पदों के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मई के तीसरे सप्ताह में कराया जाएगा।
वहीं विज्ञापन संख्या 03/2011 के तहत विज्ञापित हिन्दी, वाणिज्य, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता (पीजीटी) की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू जून के पहले सप्ताह में कराने का फैसला लिया गया। विज्ञापन संख्या 01/2013 में विज्ञापित सिलाई विषय के आठ तथा कताई-बुनाई के तीन पदों का अंतिम चयन परिणाम तैयार करने के लिए समिति गठित करते हुए अपेक्षा की गई कि कार्यवाही शीघ्र संपन्न कर ली जाए।
बैठक में तय हुआ है कि टीजीटी-पीजीटी 2016 के तहत विज्ञापित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 7950 तथा प्रवक्ता के 1344 पदों के लिए लिखित परीक्षा ई-गवर्नेंस के तहत कम्प्यूटरीकृत परीक्षा प्रकोष्ठ को क्रियाशील कर कराई जाएगी।
प्रधानाचार्यों के लिए जून में होंगे इंटरव्यू
बैठक में विज्ञापन संख्या 03/2013 के तहत विज्ञापित संस्था प्रधान (प्रधानाचार्य) के 599 पदों के लिए जून के अंतिम सप्ताह में इंटरव्यू कराने का फैसला लिया गया। बैठक में बताया गया कि इन पदों के लिए मिले आवेदन पत्रों की जांच कराने के लिए मंडलवार समिति का गठन कर दिया गया है। इससे चयन प्रक्रिया में तेजी आएगी। विज्ञापन संख्या 01/2011 के तहत प्रधानाचार्यों के 955 पदों पर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की वजह से अब तक अंतिम चयन नहीं हो सका है। तय हुआ है कि इस प्रकरण में हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी की जाएगी।
प्रधानाचार्यों का नया विज्ञापन शीघ्र
चयन बोर्ड को डीआईओएस के माध्यम से प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए अधियाचन मिले हैं। बैठक में इस मसले पर भी विचार हुआ। निर्णय लिया गया है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ की जाए।
अगली बैठक एक मई को
बैठक के दौरान ही चयन बोर्ड की अगली बैठक की तिथि भी तय कर ली गई। अगली बैठक एक मई को होगी। बोर्ड की बैठक अब नियमित आयोजित की जाएगी ताकि बैठक की वजह से कोई प्रकरण लंबित न रह सके।
अब परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा बोर्ड
बोर्ड ने चयन की समयबद्ध कार्यवाही संपन्न कराने के उद्देश्य से वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करने का भी निर्णय लिया है। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। इस कैलेंडर के माध्यम से टीजीटी-पीजीटी और प्रधानाचार्य की भर्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।