पीलीभीत : प्रवेश लेने को स्कूलों में उमड़ी भीड़, विभाग ने शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जिलेभर में विभाग के राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्रओं की भीड़ उमड़ रही है। कक्षा छह से नौ तक प्रवेश 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे। कक्षा 11 में अस्थायी प्रवेश लेने के लिए निर्देश दिए गए।
विभाग ने शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुरूप स्कूल-कालेजों में पढ़ाई कराने के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए। पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जहां पर प्रवेश कराने के लिए छात्र-छात्रएं उमड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कालेज, ज्ञान प्रशांत मेमोरियल इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, रोजी फ्लावर इंटर कालेज, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज आदि में कक्षा छह से नौ में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रएं अभिभावकों के साथ कालेजों में उमड़ रहे हैं। शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक, कक्षा छह से नौ में प्रवेश 25 अप्रैल और कक्षा 11 के अस्थायी प्रवेश 30 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएं। इन कक्षाओं में शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कक्षाओं में छात्र-छात्रओं की उपस्थिति कुछ कम हो रही है। कक्षाध्यापक कमरों में पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। जीजीआइसी की प्रधानाचार्य बबितारानी ने बताया कि कक्षा छह से नौ में प्रवेश लिए जा रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही पढ़ाई कराई जा रही है, जिससे छात्रओं की पढ़ाई का नुकसान न हो। टाइम टेबिल के अनुरूप ही विषय अध्यापक के पीरियड निर्धारित किए गए हैं। छात्रओं को अनुशासन का माहौल देने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक छात्र के लिए ड्रेस अनिवार्य की गई है। 1अप्रैल में ही होगी स्टाफ मीटिंग1शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, स्कूल-कालेजों में स्टाफ मीटिंग कर शैक्षिक पंचांग के महत्वपूर्ण ¨बदुओं को अवगत कराया जाए। शैक्षिक समय सारिणी उपलब्ध करा दी जाए, तभी बेहतर शिक्षण हो सकेगा। छात्र-छात्रओं को परिचय पत्र व पुस्तकालय कार्ड उपलब्ध कराया जाए। स्काउंटिंग में पंजीकरण कराएं। स्कूल में अनुशासन, स्वच्छता, खेलकूद, विज्ञान एवं सांस्कृतिक परिषदों का गठन किया जाए। 1प्रयोगशालाओं की तैयारी के दिए गए निर्देश1 विभाग के शैक्षिक कैलेंडर में स्कूल-कालेजों में प्रयोगशालाओं की तैयारी कराने के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए। प्रत्येक विषय के प्रयोगात्मक कार्य का मासिक विभाजन किया जाए। उसी अनुरूप प्रैक्टिकल कराया जाना है। सभी प्रधानाचार्यों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ही शैक्षिक कार्य संपन्न कराना है।’>>कक्षा छह से नौ तक 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे प्रवेश1’>>कक्षा 11 में प्रोविजनल प्रवेश की 30 अप्रैल तय की तिथि 1