लखनऊ : 2019 में 15 दिनों में पूरी होंगी बोर्ड परीक्षाएं- डॉ. दिनेश शर्मा
- सहारा शहर में 'ज्योति दिवस' का हुआ आयोजन, 501 छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति
- उपमुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, मेयर सहित अन्य मंत्री रहे मौजूद
लखनऊ। उपमुख्यंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि इस बार से यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी का सिलेबस लागू कर दिया गया है। मंगलवार से नए सत्र की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। 220 दिन पढ़ाई होगी। इसलिए 2019 की बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों में पूरी कराई जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री स्व. सुधीर चंद्र राय की 105वीं जयंती पर सहारा शहर में आयोजित 'ज्योति दिवस' पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सहारा फाउंडेशन समाज की उन्नति व विकास के लिए काम कर रही है वह सराहनीय है। क्योंकि समाज की तरक्की की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार ही नहीं होती है, बल्कि ऐसी संस्थाओं की भी होती है।
501 छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के साथ मंत्री अनुपमा जायसवाल, मंत्री महेंद्र सिंह, मेयर सयुक्ता भाटिया, लविवि के कुलपति डॉ. एसपी सिंह, जेबी राय व कुमकुम राय ने 501 छात्राओं को 11-11 हजार रुपए का चेक छात्रवृत्ति के रूप में दी। जिससे वह अपनी पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही 32 स्पेशल लोगों को अलग-अलग जरूरतमंद चीजें दी गईं। वहीं तीन हजार लोगों को कौशल विकास के प्रमाण पत्र दिए गए। ये लोग रोजगारपरक प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो रहे हैं।