एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

भदोही : डीएम के सामने फूट-फूटकर रोई शिक्षिका, 209 मामलों में सिर्फ 11 निस्तारित, 32 माह से अधिक की नौकरी के बावजूद अध्यापिका को सिर्फ छह माह का मिला वेतन, आर्थिक संकट का सामना

0 comments

भदोही : डीएम के सामने फूट-फूटकर रोई शिक्षिका, 209 मामलों में सिर्फ 11 निस्तारित, 32 माह से अधिक की नौकरी के बावजूद अध्यापिका को सिर्फ छह माह का मिला वेतन, आर्थिक संकट का सामना

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : करीब 32 माह से अधिक की नौकरी के बावजूद सिर्फ छह माह का वेतन दिया गया। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझती और विभागीय उदासीनता व हीलाहवाली की मार सहती शिक्षिका आरती सिंह मंगलवार को जब तहसील परिसर में चल रहे संपूर्ण में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के सामने पहुंचीं तो उनके सब्र का बांध टूट गया और वह बिलख-बिलखकर रोने लगीं। 1उरई, जालौन निवासी वीपी वर्मा की पुत्री आरती सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उनकी तैनाती राजकीय हाईस्कूल वहिदानगर में गत एक अगस्त 2015 को विज्ञान-गणित शिक्षक के रूप में हुई। तबसे लेकर आज तक वह वेतन के लिए भाग-दौड़ कर रही हैं। कभी सत्यापन रिपोर्ट न आने तो कभी कोई अन्य बहाना बनाकर टाला जाता रहा है। संयुक्त निदेशक के स्तर से वेतन निर्गत करने के आदेश के बाद भी हीलाहवाली का जाती रही। गत 17 अक्टूबर को तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद छह माह के वेतन का भुगतान करने के बाद फिर से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही दो वर्ष के एरियर का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने भी मामले को गंभीरता से लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक व वित्त लेखाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को बुलाकर मामले के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। बहरहाल देखना यह है कि अब मामला निस्तारित हो पाता है कि नहीं। वैसे इस संबंध में वित्त लेखाधिकारी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक के निर्देश के क्रम में जांच पूरी न होने तक वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। 1अब नहीं लगता कि न्याय मिलेगा : विभागीय अनदेखी के पीड़ित गोपीगंज थाना क्षेत्र के कसिदहां निवासी रामजीत की व्यथा तो और भी दयनीय है। चार महीने में दर्जन भर से अधिक बार संपूर्ण पर अपनी शिकायत से आला अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, फिर भी न्याय के नाम पर उन्हें आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई गई है। इस बार भी न्याय की आस लिए आए रामजीत ने बताया कि उनका कई आवासीय मड़हों को करीब चार माह पूर्व गिरा दिया गया था। साथ ही उनकी भूमि से रास्ता बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर वह चार माह में तहसील संपूर्ण , थाना दिवस व जिलाधिकारी के जनता दर्शन में मिलाकर करीब एक दर्जन से अधिक बार फरियाद लगा चुके हैं। हर बार मामले को टाल दिया जा रहा है। अब नहीं लगता कि संपूर्ण से कोई लाभ मिल सकेगा। 1दरअसल, ये दो तो सिर्फ बानगी भर हैं, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए तहसीलों पर आयोजित होने वाला संपूर्ण की असली तस्वीर यही है। 1भले ही इस विशेष दिवस में आने वाले आवेदन पत्रों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का प्रावधान किया गया हो। प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों की ओर से समय सीमा में निस्तारित न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की जाती है। बावजूद इसके फरियादी फरियादी-दर-फरियाद करने को मजबूर हैं। उनके तलवे घिस जा रहे हैं लेकिन मामला जस का तस पड़ा हुआ है।’>>न्याय के लिए कई बार फरियाद कर >>चुके हैं रामजीत1’>>कभी सत्यापन रिपोर्ट न आने तो कभी अन्य बहाना बनाकर टाला गयाजासं, ज्ञानपुर (भदोही) : स्थानीय तहसील में मंगलवार को संपूर्ण में दूर-दराज से आए कुल 157 मामलों में मौके पर मात्र 11 मामलों का ही निस्तारण किया जा सका। मामलों के निस्तारण में अधिकारियों की ओर से शिथिलता को लेकर डीएम राजेंद्र प्रसाद ने गहरी नाराजगी जताने के साथ संबंधित को कार्रवाई की चेतावनी भी दिया है।1ज्ञानपुर में आयोजित संपूर्ण पर पिछले तहसील दिवस में आए शिकायतों की समीक्षा में लंबित मामलों के निस्तारण में लापरवाही के प्रति जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई है। राजस्व विभाग से जुड़े मामले में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को टीम बनाकर मामले का स्थलीय जांच कर निस्तारण के लिए निर्देश दिए। एसपी सचिंद्र पटेल, सीडीओ हरिशंकर सिंह, सीएमओ डा सतीश सिंह, सीवीओ अधिकारी डा आरबी मौर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी रहे। औराई तहसील में उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता के नेतृत्व में आए कुल 52 मामले में एक भी निस्तारण नहीं किया जा सका।तहसील दिवस पर लोगों की शिकायत सुनते डीएम व अन्य ’ जागरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।