हरदोई : शिक्षकों की कमी को पूरा करेंगे सेवानिवृत्त शिक्षक, डीआइओएस ने 20 तक मांगे आवेदन, मानदेय के आधार पर की जाएगी तैनाती
जागरण संवाददाता, हरदोई : सेवानिवृत्त शिक्षक माध्यमिक स्कूलों में फिर से पढ़ाते दिखाई देंगे। शासन के निर्देश पर इन शिक्षकों की मानदेय के आधार पर तैनाती की जाएगी। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। 1हर वर्ष सेवानिवृत्त होते जा रहे शिक्षकों के चलते माध्यमिक स्कूलों की शिक्षकों की बड़ी कमी हो गई है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। नई भर्तियां भी शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में सरकार ने सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को दोबारा मानदेय के आधार पर नौकरी देने के निर्देश जारी किए है। इन शिक्षकों की माध्यमिक स्कूलों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज जरौआ, खसरौल व सिकरोहरी में भी तैनाती की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक नंद कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों से 20 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद इन शिक्षकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। उसके बाद चयनित शिक्षकों को मानदेय के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों माडल स्कूलों में कक्षा 9 व 11 के साथ कक्षा छह में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।