गोण्डा : शनिवार को साक्षर भारत मिशन के संचालन की अवधि खत्म हो गयी, बेरोजगार हुए 2100 प्रेरक
संसू, गोंडा :शनिवार को साक्षर भारत मिशन के संचालन की अवधि खत्म हो गयी है। इसी के साथ ही प्रेरकों की संविदा भी समाप्त हो गई। इस बाबत साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने सभी जिला लोक शिक्षा समितियों के सचिवों के पत्र जारी किया है। जिला व ब्लॉक समन्वयक के साथ ही प्रेरकों की संविदा न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले के प्रेरकों का 15 माह मानदेय भी फंस गया है। 1भारत सरकार 14 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को साक्षर करने के लिए साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम चला रही थी। योजना के तहत ग्राम पंचायतवार प्रेरकों की तैनाती है। जिले में 1054 ग्राम पंचायतों में ग्राम लोक शिक्षा समिति संचालित थी, असाक्षर साक्षर हो रहे थे। सभी केंद्रों पर पुस्तकालय भी स्थापित है। गत वर्ष दिसंबर में योजना के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी। बाद में इसे 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया लेकिन अब एक बार फिर योजना पर ब्रेक लग गया। केंद्र सरकार से कोई निर्देश न आने के क्रम में निदेशक ने मिशन में कार्य करने वालों की संविदा का नवीनीकरण न करने का निर्देश दिया है। इसके बाद यहां 2100 प्रेरक बेरोजगार हो गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि निर्धारित तिथि तक मिशन संचालित किया गया। अब नवीनीकरण पर रोक लग गयी है।संसू, गोंडा :शनिवार को साक्षर भारत मिशन के संचालन की अवधि खत्म हो गयी है। इसी के साथ ही प्रेरकों की संविदा भी समाप्त हो गई। इस बाबत साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने सभी जिला लोक शिक्षा समितियों के सचिवों के पत्र जारी किया है। जिला व ब्लॉक समन्वयक के साथ ही प्रेरकों की संविदा न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले के प्रेरकों का 15 माह मानदेय भी फंस गया है। 1भारत सरकार 14 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को साक्षर करने के लिए साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम चला रही थी। योजना के तहत ग्राम पंचायतवार प्रेरकों की तैनाती है। जिले में 1054 ग्राम पंचायतों में ग्राम लोक शिक्षा समिति संचालित थी, असाक्षर साक्षर हो रहे थे। सभी केंद्रों पर पुस्तकालय भी स्थापित है। गत वर्ष दिसंबर में योजना के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी। बाद में इसे 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया लेकिन अब एक बार फिर योजना पर ब्रेक लग गया। केंद्र सरकार से कोई निर्देश न आने के क्रम में निदेशक ने मिशन में कार्य करने वालों की संविदा का नवीनीकरण न करने का निर्देश दिया है। इसके बाद यहां 2100 प्रेरक बेरोजगार हो गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि निर्धारित तिथि तक मिशन संचालित किया गया। अब नवीनीकरण पर रोक लग गयी है।