महराजगंज : एसोसिएशन ने बीएसए को शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में 22 सूत्रीय मांगपत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा
महराजगंज: एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में 22 सूत्रीय मांगपत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा तथा एक सप्ताह में समस्याओं के निदान की मांग की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामदुलारे के नेतृत्व में अनिल कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों व शिक्षकों ने अपने मांगपत्र में अतिशीघ्र बीआरसी का चयन करने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति की कार्यवाही नियमानुसार किए जाने, शिक्षकों को स्थाई विद्यालय पर वापस किए जाने, जिले में निलंबित चल रहे शिक्षकों को बहाल करने, विशेष दर्जे के शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने, ग्राम प्रधानों को मिड डे मिल बनवाने की जिम्मेदारी देने, जर्जर विद्यालयों की मरम्मत के लिए की गई अनदेखी को दूर करान, वेतन विसंगतियों को दूर कराने सहित अन्य मांगों को पूरा कराने की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित विकास खंड क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित किए जा रहे विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि निश्शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद बिना मान्यता कोई स्कूल संचालित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल, मान्यता व सहायता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में नवीन शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्राओं का सौ फीसद नामांकन सुनिश्चित कराया जाए।