BED, EXAMINETION, BASIC SHIKSHA NEWS : 233849 अभ्यर्थी देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा, परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 जिलों को चुना गया
लखनऊ : लखनऊ विवि (लविवि) द्वारा लगातार तीसरी बार आयोजित की जा रही बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 में 233849 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर समय से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
इन शहरों में होगी परीक्षा : बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. नवीन ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 जिलों को चुना गया है। इसके तहत मथुरा, आगरा, झांसी, बरेली, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, जौनपुर, बनारस, गोरखपुर शामिल हैं ।