प्रतापगढ़ : रसोइया का चयन होगा इसी माह, 26 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
संसू, प्रतापगढ़ : नवीन शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में रसोइयों का चयन नए सिरे से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत ग्राम पंचायत, वार्ड समिति द्वारा विद्यालयों में रसोइयों के चयन का आवेदन 26 अप्रैल तक लिए जाएंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के पास से प्राप्त किया जा सकता है। 1बीएसए ने बताया कि रसोइयों के चयन संबंधी आवेदन पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्राप्त करेंगे और प्राप्ति रसीद संबंधित आवेदक को प्राप्त कराएंगे। उन्होंने बताया कि रसोइया चयन में आयु व शैक्षिक अहर्ता की अनिवार्यता नहीं होगी। 1रसोइयों के चयन के लिए विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की अभिभावक (माता,दादी, बहन, चाची, ताई, बुआ) ही पात्र होंगी। बीएसए ने बताया कि रसोइये के चयन में विधवा या परित्यकता के आवेदन करने पर विधवा को वरीयता दी जाएगी। 1इनका चयन सिर्फ एक सत्र के लिए ही किया जाएगा तथा उन्हें पूरे सत्र में 10000 रुपये मानदेय दिया जाएगा