फर्रुखाबाद : छह केंद्रों पर 2615 डीएलएड छात्र देंगे परीक्षा
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : डिप्लोमा आफ एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) बैच-2017 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए हैं। 30 डीएलएड कालेजों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के कुल 2615 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एक से तीन मई तक चलने वाली परीक्षा में आठ पेपर होंगे।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए होने वाले बीटीसी प्रशिक्षण का नाम डीएलएड कर दिया गया था। जिले के 30 महाविद्यालयों में डीएलएड 3000 सीटें हैं। 2017 में 2515 सीटें ही भरीं। डायट को मिलाकर परीक्षा में एक मई को बाल विकास व शिक्षण अधिगम के सिद्धांत का पेपर होगा। दो मई को विज्ञान, गणित व सामाजिक अध्ययन, तीन मई को ¨हदी, संस्कृत, उर्दू व कंप्यूटर का पेपर होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों में छविनाथ ¨सह महाविद्यालय मोहम्मदाबाद में 597, चौधरी गजराज ¨सह प्रशिक्षण संस्थान यशोदानगर में 557, श्रीबाबू ¨सह डिग्री कालेज नवाबगंज में 380, वीरेंद्र ¨सह कटियार महाविद्यालय गांधी शांतिनगर में 370, डा. ओमप्रकाश स्कूल आफ एजुकेशन बेवर रोड सकवाई में 273 व चौधरी पंचम ¨सह महाविद्यालय सकवाई में 428 परीक्षार्थी संबद्ध किए गए हैं।
प्रवेशपत्रों का होगा निश्शुल्क वितरण
सभी डीएलएड कालेजों में प्रवेशपत्र डाउनलोड कर निकाले जा रहे हैं। कालेज प्राचार्य प्रवेशपत्रों पर डायट प्राचार्य से हस्ताक्षर कराकर प्रशिक्षणार्थियों को वितरित करेंगे। डायट प्राचार्य विजय पाल ¨सह ने बताया कि प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह डाउनलोड कर प्रवेशपत्र निकाल लें और तत्काल उनसे हस्ताक्षर कराकर छात्रों को बांट दें। उन्होंने बताया कि प्रवेशपत्र पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।