बाराबंकी : अव्यवस्थाओं के बीच हुई काउंसिलिंग, 287 पदों के लिए 500 टीईटी पास प्रशिक्षु पहुंचे, बैठने की व्यवस्था थी न पीने का पानी
संवादसूत्र, बाराबंकी : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी पास प्रशिक्षुओं की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग काफी अव्यवस्थाओं के बीच कराई गई। प्रशिक्षु धूप में खड़े रहे, बैठने तक जगह नहीं थी। विभिन्न जिलों से काउंसलिंग के लिए यहां प्रशिक्षुओं व उनके अभिभावकों को यहां अव्यवस्थाओं से दोचार होना पड़ा। काउंसलिंग की भीड़ के मद्देनजर यहां पीने के पानी तक भी व्यवस्था समुचित नहीं की गई। 1बड़ेल में काउंसिलिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में हो रही थी। 287 पद के सापेक्ष एक दिवसीय काउंसलिंग में पर 500 प्रशिक्षु शामिल हुए। इनकी काउंसिलिंग के लिए छह काउंटर लगाए गए थे, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी देवा, बंकी, सिद्धौर, सिरौलीगौसपुर, मसौली आदि मौजूद थे। प्रशिक्षुओं के अंक पत्र और प्रमाण पत्र जांचे गए। साथ ही प्रशिक्षुओं की मेरिट नंबर और बीटीसी प्रमाण पत्र का सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की जाती रही। सोमवार को सुबह से ही शुरू हुई काउंसिलिंग देर शाम तक चलती रही। इस दौरान प्रशिक्षुओं को समस्याओं से खासा परेशान होना पड़ा। चिलचिलाती धूप में महिला प्रशिक्षुओं की लाइन लगी थी, पीने के लिए शुद्ध पानी तथा बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। 1प्रशिक्षु व अभिभावक डटे रहे 1बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए आयोजित काउंसलिंग में विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षुओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी अपना क्रम आने से पूर्व काउंसलिंग में जोर जुगत की बाते भी करते रहे। इस बीच काउंसलिंग टीम के अधिकारियों के फोन भी घनघनाते रहे। तो कई लोग शासन से सत्ता से भी जुगत लगाने की बात बताने से नहीं हिचके। कुछ अभिभावक और प्रशिक्षु तो शिक्षा विभाग के अफसरों से अलग से मिलने की जुगत में लगे रहे।संवादसूत्र, बाराबंकी : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी पास प्रशिक्षुओं की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग काफी अव्यवस्थाओं के बीच कराई गई। प्रशिक्षु धूप में खड़े रहे, बैठने तक जगह नहीं थी। विभिन्न जिलों से काउंसलिंग के लिए यहां प्रशिक्षुओं व उनके अभिभावकों को यहां अव्यवस्थाओं से दोचार होना पड़ा। काउंसलिंग की भीड़ के मद्देनजर यहां पीने के पानी तक भी व्यवस्था समुचित नहीं की गई। 1बड़ेल में काउंसिलिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में हो रही थी। 287 पद के सापेक्ष एक दिवसीय काउंसलिंग में पर 500 प्रशिक्षु शामिल हुए। इनकी काउंसिलिंग के लिए छह काउंटर लगाए गए थे, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी देवा, बंकी, सिद्धौर, सिरौलीगौसपुर, मसौली आदि मौजूद थे। प्रशिक्षुओं के अंक पत्र और प्रमाण पत्र जांचे गए। साथ ही प्रशिक्षुओं की मेरिट नंबर और बीटीसी प्रमाण पत्र का सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की जाती रही। सोमवार को सुबह से ही शुरू हुई काउंसिलिंग देर शाम तक चलती रही। इस दौरान प्रशिक्षुओं को समस्याओं से खासा परेशान होना पड़ा। चिलचिलाती धूप में महिला प्रशिक्षुओं की लाइन लगी थी, पीने के लिए शुद्ध पानी तथा बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। 1प्रशिक्षु व अभिभावक डटे रहे 1बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए आयोजित काउंसलिंग में विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षुओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी अपना क्रम आने से पूर्व काउंसलिंग में जोर जुगत की बाते भी करते रहे। इस बीच काउंसलिंग टीम के अधिकारियों के फोन भी घनघनाते रहे। तो कई लोग शासन से सत्ता से भी जुगत लगाने की बात बताने से नहीं हिचके। कुछ अभिभावक और प्रशिक्षु तो शिक्षा विभाग के अफसरों से अलग से मिलने की जुगत में लगे रहे।बड़ेल मिनी डॉयट में काउंसलिंग के लिए लाइन में खड़ीं टीईटी पास प्रशिक्षु और काउंसलिंग कराते प्रशिक्षु