इलाहाबाद : कन्फर्म! 29 अप्रैल 2018 को एक साथ आएगा यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल को एक साथ घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने सोमवार को परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित कर दी।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को दिन में 12.30 बजे यूपी बोर्ड के सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी किए जाएंगे। इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा के उपरांत 17 से 31 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन करवाया गया था।
2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर में कुल 66,37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1129786 ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने के कारण उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में कम होने की संभावना है। यह पहला मौका होगा जब यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अप्रैल में घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट upmspresults.up.nic.in या upresults.nic.in पर देख सकेंगे।