महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में 30 शिक्षक मिले अनुपस्थित
महराजगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की आठ टीमों ने मिठौरा ब्लाक के व
महराजगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की आठ टीमों ने मिठौरा ब्लाक के कुल 96 विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन विद्यालय बंद मिले तथा स्कूलों पर तैनात कुल 30 शिक्षक व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दिन अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के एक दिन का वेतन, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के एक दिन का मानदेय तथा लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बाधित किए जाने की बात कही जा रही है। डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने मिठौरा ब्लाक में जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सदर, परतावल, फरेंदा, लक्ष्मीपुर व पनियरा तथा जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, जिला समन्वयक एमडीएम तथा जिला समन्वयक निर्माण के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई है। टीम ने सोमवार को मिठौरा ब्लाक के कुल 96 विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय हरपुर कला व उच्च प्राथमिक विद्यालय हरपुर कला व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुली परसा बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में प्रधानाध्यापक राघवेंद्र पटेल व शिक्षामित्र सरिता उपाध्याय,टीकर में शिक्षामित्र नर्वदा श्रीवास्तव, परसौनी में प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव, सेमरा में शिक्षामित्र शैल पटेल, मोरवन में शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद, पड़री कला में शिक्षक आमिना खातून व शिक्षामित्र सरिता त्रिपाठी, ¨सदूरियां में प्रभारी प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रसाद तथा अनुदेशक रंजना वर्मा व प्रमोद रौनियार, ¨सदूरियां द्वितीय में शिक्षक संजय शर्मा व विमलेश साहनी, पिपरा सोनाड़ी में शिक्षक विजय कुमार, रजवल में शिक्षक किरन त्यागी, नरायनपुर में शिक्षक जाकिर हुसैन, नंदाभार में सरिता मिश्रा व अंजना पटेल, नदुआ में अनुदेशक संतोष शर्मा अनुपस्थित रहे। बरव राजा में अनुदेशक रामअशीष व उमेश ¨सह, गौनरिया राजा में शिक्षामित्र रमावती देवी, गनेशपुर डिघवा में शिक्षक अशोक यादव व साधना कटियार तथा कुईंया उर्फ महेशपुर में प्रधानाध्यापक दिलीप विश्वकर्मा अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार खजुरिया के शिक्षक रघुनाथ ¨सह 12 मार्च से निरंतर, नंदाभार में श्वेता मिश्रा 30 जनवरी से , सेखुई प्रथम में शिक्षक अलाउद्दीन तीन अप्रैल से तथा नक्शा-बख्शा में अनिल कपूर 14 अप्रैल से अनुपस्थित पाए गए।