हरदोई : आंगनबाड़ी के 35 केद्रों के निर्माण की टूटी आस, एक भी केंद्र के लिए भी शनिवार तक कोई बजट जारी नहीं हो सका, अब अगले वित्तीय वर्ष में बजट के लिए होगा प्रयास
जासं, हरदोई : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के एक भी भवन को चालू वित्तीय वर्ष में छत नहीं मिल सकी। विभाग की ओर से स्वीकृति के साथ बजट आवंटन के लिए शासन को भेजे गए 35 केंद्रों में से एक के लिए भी शनिवार तक कोई बजट जारी नहीं हो सका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि अब उन केंद्रों के साथ ही और केंद्रों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में प्रयास किए जाएंगे। 1बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से संचालित 20 परियोजना के 3 हजार 930 आंगनबाड़ी केंद्रों में 365 केंद्रों के भवन निर्माण को वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृति मिली थी। 200 केंद्रों को उसी वित्तीय वर्ष जबकि शेष बचे 165 केंद्रों को चालू वित्तीय वर्ष में बजट आवंटित किया गया। वहीं 2017-18 में स्वीकृत 35 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण के लिए मांगी गई राशि को शासन ने स्वीकृति नहीं है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके त्रिपाठी का कहना है कि 35 केंद्रों के लिए 2 लाख रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन शनिवार तक कोई स्वीकृति एवं आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है।