भदोही : एक सीट पर 40 बच्चों ने ठोंकी दावेदारी
परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय, तैयारियां
कड़ी सुरक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न, कुल 5184 बच्चों ने किया था आवेदन
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश शनिवार को संपन्न कराई गई। जिले में बनाए गए कुल दस केंद्रों पर पहुंचे 3159 बच्चों ने में प्रतिभाग किया। यानी निर्धारित 80 सीटों पर एक-एक सीट के लिए कुल 40-40 बच्चों ने दावेदारी ठोंकी। उधर नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही तो प्रत्येक केंद्र पर दो - दो पर्यवेक्षकों के साथ प्रशासनिक अफसर भी निगरानी में लगे रहे। 1जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में निर्धारित कुल 80 सीटों पर प्रवेश के लिए संपन्न कराने के लिए छह ब्लाकों में विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर सहित कुल दस केंद्र बनाए गए थे। शनिवार को सभी केंद्रों पर पूर्वाह्न 11.30 से 01.30 बजे तक संपन्न कराई गई। में प्रतिभाग के लिए कुल 5184 बच्चों (छात्र-छात्रओं) ने आवेदन किया था। इसके सापेक्ष शनिवार को सभी केंद्रों पर मिलाकर कुल 3159 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जबकि 2125 देने नहीं पहुंचे। 1प्रत्येक केंद्र पर जहां दो-दो पर्यवेक्षक लगाए गए थे तो पूरी के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण करते रहें। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य केवीएस यादव ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई। देकर बाहर निकलते छात्र ’ जागरणनवोदय विद्यालय में देते छात्र ’ जागरणजासं ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में बीएससी तृतीय वर्ष रसायन विज्ञान व बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष चित्रकला विषय के प्रायोगिक ओं की तिथि तय कर दी गई है।रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रभात वर्मा ने बताया कि रसायन विज्ञान के समस्त - छात्र-छात्रओं की प्रायोगिक 23 व 24 अप्रैल को सुबह नौ बजे से होगी। उधर चित्रकला के विभागाध्यक्ष डा. रोशन प्रसाद ने बताया कि चित्रकला की प्रायोगिक 27 व 28 अप्रैल को सुबह आठ बजे से आयोजित की गई है। सभी छात्र-छात्रओं को प्रायोगिक सामग्री के साथ समय से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।’>>जिले में बने दस केंद्र पर कड़ी सुरक्षा में हुई 1’दो-दो पर्यवेक्षक सहित निगरानी करते रहे अफसर