नोएडा : 40 हजार शिक्षकों को पांच लाख बीमा का तोहफा, एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों को मिलेगा लाभ,मध्य सत्र में शिक्षक को नौकरी से निकालने वाले कॉलेजों की रद होगी मान्यता
मनीष तिवारी ’ ग्रेटर नोएडा । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के 40 हजार शिक्षकों का पांच-पांच लाख रुपये का जीवन बीमा होगा। विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के हित में यह फैसला लिया है। साथ ही नियमों के विरुद्ध बीच सत्र में शिक्षकों को नौकरी से निकालने वाले कॉलेजों की मान्यता रद की जाएगी। ग्रेटर नोएडा में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर विनय कुमार पाठक ने यह घोषणा की। 1सरकारी स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को विभिन्न सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन निजी स्कूल व कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक सुविधाओं से वंचित रहते हैं। साथ ही उनके ऊपर हर वक्त नौकरी जाने की तलवार लटकी रहती है। प्रदेश के शिक्षक लंबे समय से विभिन्न सुविधाएं देने की लड़ाई लड़ रहे हैं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को दो मांगें पूरे होने का तोहफा मिला। दुर्घटना में घायल होने या मृत्यु हो जाने पर शिक्षक के परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता था। प्रदेश के सात सौ से अधिक कॉलेजों में 40 हजार से अधिक शिक्षक हैं। विनय कुमार पाठक का कहना है कि जिन शिक्षकों ने किसी भी एक कॉलेज में शिक्षक के रूप में एक वर्ष या उससे अधिक का कार्यकाल पूरा किया है, उन सभी को पांच-पांच लाख रुपये के बीमा योजना का फायदा मिलेगा, विवि से संबद्ध कोई भी कॉलेज शिक्षक को बिना पूर्व नोटिस के नौकरी से नहीं हटा सकेगा। शिक्षण सत्र के मध्य में भी शिक्षक को नहीं निकाला जाएगा।शिक्षकों के हितों को देखते हुए अहम निर्णय लिए गए हैं। इन्हें जल्द ही प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। शिक्षकों की सेवा नियमावली तैयार करने पर विचार हो रहा है। जल्द ही इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा। 1विनय कुमार पाठक, वीसी एकेटीयू