बस्ती : 47 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण अब भी अधूरा
बस्ती: मनरेगा से स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। वर्ष 2015-16 में 36 तो वर्ष 2016-17 में 173 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण स्वीकृत किया गया था। 36 भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जबकि 173 भवनों के निर्माण के लिए क्षेत्र पंचायत को कार्यदायी संस्था बनाया गया था। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने अपने हिस्से के 36 भवनों का निर्माण कार्य पूरा करा दिया, मगर क्षेत्र पंचायतें अभी भी निर्माण कार्य में पिछड़ी हैं। इनकी ओर से अभी 47 भवनों का निर्माण पूर्ण कराया जाना शेष है। जिले में वर्ष 2015-16 में 36 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई थी। हालांकि शुरू में इनके निर्माण की गति काफी धीमी रही मगर बाद में विभाग ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण पूरा करा दिया। वहीं क्षेत्र पंचायत की ओर से वर्ष 2016-17 में 173 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इनमें अब तक 126 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि 47 भवनों का निर्माण अपूर्ण है। जिन भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है, वह भी अभी तक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तगत नहीं किए गए हैं।
..........
क्षेत्र पंचायत की ओर से बनवाए जा रहे भवनो की स्थिति
बहादुरपुर 13 07
बनकटी 21 15
बस्ती सदर 07 06
दुबौलिया 10 09
गौर 10 06
हर्रैया 13 02
कप्तानगंज 10 10
कुदरहा 04 03
परशुरामपुर 30 23
रामनगर 10 10
रुधौली 02 02
सल्टौआ गोपालपुर 22 22
सांऊघाट 10 04
विक्रमजोत 11 07
.........
जिन ब्लाकों में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन अधूरे हैं उनके कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को भवनों का निर्माण अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही भवनों को हस्तांतरित करने के लिए भी कहा गया है।
इंद्रपाल ¨सह, उपायुक्त मनरेगा, बस्ती