कौशाम्बी : सीडीओ के औचक निरीक्षण में 49 शिक्षक मिले गायब, बीएसए को दिया वेतन काटने जाने का निर्देश, सख्ती का असर नहीं
जासं, कौशांबी : शैक्षिक सत्र के शुरुआत के साथ ही शिक्षकों की लापरवाही उजागर होने लगी है। शुक्रवार को सीडीओ के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाकों के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसमें 49 शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले। उन्होंने सभी शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। इससे पहले भी हुए निरीक्षण में ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। इसके बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। डीएम ने कहा कि जो शिक्षक बार-बार गैरहाजिर पाए जाएंगे, उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की लापरवाह कार्यशैली पर अंकुश नहीं लग पा रहा। 1बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने में फेल साबित हुए हैं। ऐसे में निरीक्षण की कमान सीडीओ हीरालाल ने संभाल ली है। शुक्रवार को उन्होंने जिले के सभी ब्लाकों के विद्यालयों में अधिकारियों को भेजकर औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने 613 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में तैनात 2340 शिक्षकों में से 2139 शिक्षक की विद्यालय में मौजूद रहे। 153 शिक्षक अनुमति लेकर अवकाश पर थे। वहीं 49 शिक्षक बिना किसी विभागीय जानकारी के विद्यालय से गायब रहे। सीडीओ ने शिक्षकों के गायब रहने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने शिक्षकों के नाम व विद्यालय सहित जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजते हुए वेतन काटे जाने का आदेश दिया। सीडीओ हीरालाल ने बताया कि एक साथ विद्यालयों की चेकिंग कराई गई है। जो शिक्षक गायब मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के साथ बीएसए को रिपोर्ट भेज दी गई है। 1लापरवाही पर नहीं लग रहा अंकुश : बेसिक शिक्षा अधिकारी का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं रहा। इसके कारण वह उनके आदेश को दरकिनार करते हुए विद्यालय से गायब रहते हैं। इन शिक्षकों की लापरवाही पर अंकुश लगाने को लेकर सीडीओ हीरालाल विद्यालयों की चेंकिंग करा रहे हैं। शैक्षिक सत्र के पहले ही माह में शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने को लेकर वह गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।जासं, कौशांबी : शैक्षिक सत्र के शुरुआत के साथ ही शिक्षकों की लापरवाही उजागर होने लगी है। शुक्रवार को सीडीओ के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाकों के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसमें 49 शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले। उन्होंने सभी शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। इससे पहले भी हुए निरीक्षण में ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। इसके बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। डीएम ने कहा कि जो शिक्षक बार-बार गैरहाजिर पाए जाएंगे, उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की लापरवाह कार्यशैली पर अंकुश नहीं लग पा रहा। 1बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने में फेल साबित हुए हैं। ऐसे में निरीक्षण की कमान सीडीओ हीरालाल ने संभाल ली है। शुक्रवार को उन्होंने जिले के सभी ब्लाकों के विद्यालयों में अधिकारियों को भेजकर औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने 613 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में तैनात 2340 शिक्षकों में से 2139 शिक्षक की विद्यालय में मौजूद रहे। 153 शिक्षक अनुमति लेकर अवकाश पर थे। वहीं 49 शिक्षक बिना किसी विभागीय जानकारी के विद्यालय से गायब रहे। सीडीओ ने शिक्षकों के गायब रहने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने शिक्षकों के नाम व विद्यालय सहित जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजते हुए वेतन काटे जाने का आदेश दिया। सीडीओ हीरालाल ने बताया कि एक साथ विद्यालयों की चेकिंग कराई गई है। जो शिक्षक गायब मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के साथ बीएसए को रिपोर्ट भेज दी गई है। 1लापरवाही पर नहीं लग रहा अंकुश : बेसिक शिक्षा अधिकारी का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं रहा। इसके कारण वह उनके आदेश को दरकिनार करते हुए विद्यालय से गायब रहते हैं। इन शिक्षकों की लापरवाही पर अंकुश लगाने को लेकर सीडीओ हीरालाल विद्यालयों की चेंकिंग करा रहे हैं। शैक्षिक सत्र के पहले ही माह में शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने को लेकर वह गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।