बाराबंकी : कक्षा 6 से 12 तक के कोर्स में जुड़ेंगे निर्वाचन संबंधी अध्याय
बाराबंकी। कक्षा 6 से 12 तक के पाठ्यक्रम में निर्वाचन संबंधी अध्याय जोड़े जाएंगे। स्कूलों में निर्वाचन कार्य संबंधित यूनिट बनाई जाए। जहां पर जागरूकता नहीं है वहां सामाजिक जागरूकता के लिए इलेक्ट्रोरल फंक्शनल यूनिट बनाकर कार्य किया जाए।
यह बातें प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को डीआरडीए के लोक सभागार में आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मतदान जाति, धर्म एवं धन को छोड़कर राष्ट्रप्रेम व पवित्रता की भावना के साथ किया जाए। निर्वाचन में सेवा, सद्भाव व न्याय को लाना होगा। सोशल मीडिया को शामिल कर मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए। विद्यालयों की प्राइम दीवारों पर मतदान संबंधी जानकारी लिखी जाए। उन्होंने कहा कि कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरूआत के लिए जितनी गंभीर प्रतिबद्धता होगी उतना अधिक और अच्छा कार्य संपंन्न होगा। मतदान के कार्य को पूरी जिम्मेदारी तथा संजीदगी से कराया जाए। उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने कहा कि सुपरवाइजर्स लेवल पर कार्य को सजगता केे साथ करने की आवश्यकता है। बैठक में एसपी वीपी श्रीवास्तव, सीडीओ अंजनी कुमार सिंह, एडीएम अनिल कुमार सिंह, सभी एसडीएम, स्वीप जिला समंवयक, प्राचार्य, सुपरवाइजर्स, बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।