बस्ती : रैली निकाल किया जागरूक, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा
जागरण संवाददाता, बभनान बस्ती : सर्वशिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को गौर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैकोलिया से न्याय पंचायत स्तरीय रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गई। रैली को संकुल प्रभारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय पैकोलिया बरुवार, सेमरा, आमा, बरगदवा, कुनगाई, सरैया, परसागना, सेखुई पकड़ी जप्ती गड़हा पांडेय के छात्र-छात्रओं ने सब-पढ़ें सब-बढ़ें, शिक्षा है अधिकार हमारा, आओ चलो चलें स्कूल, शिक्षा है अनमोल रतन.. नारा लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। पैकोलिया, सेमरा, हतवा, बरगदवा, आमा आदि गांव में रैली के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गई । सूर्यभान, इंद्रावती देवी, अर्चना सिंह, भवानी प्रसाद, अवधेश,राजेंद्र प्रसाद, रामशरण, सूरज पांडे, सौरभ तिवारी, धर्मेंद्र, सूर्यप्रकाश, शिवकुमार मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, बभनान बस्ती : सर्वशिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को गौर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैकोलिया से न्याय पंचायत स्तरीय रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गई। रैली को संकुल प्रभारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय पैकोलिया बरुवार, सेमरा, आमा, बरगदवा, कुनगाई, सरैया, परसागना, सेखुई पकड़ी जप्ती गड़हा पांडेय के छात्र-छात्रओं ने सब-पढ़ें सब-बढ़ें, शिक्षा है अधिकार हमारा, आओ चलो चलें स्कूल, शिक्षा है अनमोल रतन.. नारा लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। पैकोलिया, सेमरा, हतवा, बरगदवा, आमा आदि गांव में रैली के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गई । सूर्यभान, इंद्रावती देवी, अर्चना सिंह, भवानी प्रसाद, अवधेश,राजेंद्र प्रसाद, रामशरण, सूरज पांडे, सौरभ तिवारी, धर्मेंद्र, सूर्यप्रकाश, शिवकुमार मौजूद रहे।पैकोलिया में जागरूकता रैली निकालते छात्र व शिक्षक ’ जागरण