महराजगंज : बीआरसी पर भेजा गया अंग्रेजी माध्यम के चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र, अंग्रेजी माध्यम के 60 परिषदीय विद्यालयों के लिए चयनित 119 में से 109 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र संबंधित ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र पर भेज दिया
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित होने वाले अंग्रेजी माध्यम के 60 परिषदीय विद्यालयों के लिए चयनित 119 में से 109 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र संबंधित ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र पर भेज दिया है। विभाग ने चयनित शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे मंगलवार को संबंधित बीआरसी से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर बुधवार तक प्रत्येक दशा में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों पर कार्यभार ग्रहण कर लें। शासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 से जिले के प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से किए जाने का निर्णय लेते हुए उसे संचालित कराने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले भर में प्रधानाध्यापक पद के 60 व सहायक अध्यापक पद के 240 पदों पर शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। जिले से कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए थे लिखित परीक्षा के उपरांत कुल 119 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया तथा उनसे विकल्प लिया गया। इनमें से 109 शिक्षकों ने अपने विकल्प भरे थे जबकि 10 ने विकल्प नहीं भरा। विभाग ने सोमवार को विकल्प भरने वाले 109 शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम में तैनाती किए जाने संबंधी नियुक्ति पत्र को जारी करते हुए बीआरसी पर भेज दिया है। खंड शिक्षा अधिकारियों व बीआरसी के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे शिक्षकों को पुराने विद्यालय से कार्यमुक्त करने व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर तैनाती संबंधी पत्र जारी कर उनका कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें।
कल तक कार्यभार ग्रहण करें शिक्षक-बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र बीआरसी पर भेज दिया गया है। चयनित शिक्षक उसे प्राप्त कर बुधवार तक अपना कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।