महराजगंज : कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नए सत्र में दो अप्रैल से 60 प्राइमरी स्कूलों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,महराजगंज । कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नए सत्र में दो अप्रैल से जिले के साठ प्राइमरी स्कूल पहली बार अंग्रेजी माध्यम से संचालित होंगे। इसके लिए बेहतर परिसर वाले जिले के साठ मॉडल स्कूलों को चिह्नित किया गया है।
मॉडल स्कूल से नहीं हटाए जाएंगे अंग्रेजी के शिक्षक
अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित हुए स्कूलों में पहले से तैनात कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने इंटर व स्नातक अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण हैं। विभाग इन शिक्षकों को अंग्रेजी मीडियम वाले स्कूल से नहीं हटाएगा। अगर वह स्कूल पर रहना चाहते हैं तो उन्हें शपथ पत्र देना होगा। शपथपत्र नहीं देने पर उनको दूसरे स्कूल पर भेजा जाएगा।
कॉपी न किताब, थोड़ी मुश्किल भी आएगी
जिले के साठ मॉडल स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। दो अप्रैल से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी, पर अभी तक अंग्रेजी मीडियम की किताब का इंतजाम नहीं हुआ है। कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देने के लिए अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूल में बच्चे चटाई पर बैठ कर पढ़ेंगे । अव्यवस्था का आलम यहीं तक सीमित नहीं है। अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षकों की परीक्षा कराई जा चुकी है। साक्षात्कार के बाद विकल्प भी ले लिया गया है लेकिन अभी तक उनको तैनाती के लिए पत्र नहीं मिला है।
‘‘शासन के निर्देश पर जिले के साठ प्राइमरी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षकों ने कम आवेदन किया था। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम पर पहले से तैनात ऐसे शिक्षक जिन्होंने अंग्रेजी से पढ़ाई की है उनसे शपथपत्र लेकर स्कूल पर ही रहने दिया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर शिक्षक तैनात कर दिए जाएंगे।’’
- जगदीश शुक्ल, बीएसए