महराजगंज : 60 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की तैयारी, जल्द वितरित होंगे नियुक्ति पत्र- बीएसए
महराजगंज:जिले में संचालित होने वाले अंग्रेजी माध्यम के 60 परिषदीय विद्यालयों के लिए चयनित किए गए शिक्षकों को जल्द ही उनके तैनाती वाले विद्यालयों पर भेजा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों को संचालित कराने के लिए चयनित शिक्षकों को विद्यालयों की तैनाती की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सूत्रों की मानें तो विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में एक प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को तैनात किए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। सहायक अध्यापक के रिक्त पड़े अन्य पदों पर अन्य शिक्षकों का चयन भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
शासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 से जिले के प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से किए जाने का निर्णय लेते हुए उसे संचालित कराने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले भर में प्रधानाध्यापक पद के 60 व सहायक अध्यापक पद के 240 पदों पर शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। जिले से कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 119 शिक्षकों ने तैनाती के लिए अपना विकल्प भी भरा। विकल्प लेने के बाद मानकों के मुताबिक विभाग ने प्रत्येक विद्यालय पर एक प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक की तैनाती करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। विभागीय प्रक्रिया की गति देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों का संचालन प्रारंभ होगा। विद्यालय का संचालन प्रारंभ होने के बाद रिक्त पड़े प्रत्येक विद्यालय में तीन सहायक अध्यापक पद को भरने की कवायद प्रारंभ की जाएगी।
--------------------------------------------------------
जल्द वितरित होंगे नियुक्ति पत्र- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के चयनित शिक्षकों की तैनाती संबंधी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जल्द ही उनको नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।