लखनऊ : डीएल आवेदकों को ट्रैफिक रूल का पाठ पढ़ाया जाएगा, हादसे में 655 लोगों की मौत व 917 लोग घायल हुए
लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर के नवनिर्मित सारथी भवन में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। उसके बाद ही डीएल की औपचारिकता पूरी होगी। इसके लिए सभी आवेदकों की बाकायदा एक एक घंटे की क्लास चलेगी। इस बाबत सोमवार को लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा ने निजी कंपनी के दो पदाधिकारियों के साथ आरटीओ कार्यालय में बैठक की। जहां सारथी भवन का निरीक्षण कर वहां पर कक्षाएं चलाने पर विचार-विमर्श किया गया।
यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं कम होने की बजाय बढ़ रही हैं। इस बात से परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह विभाग के अफसरों पर खासा नाराज है। उन्होंने गाड़ी चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के नियमों की जितनी अधिक से अधिक जानकारी हो सके देने के निर्देश दिए है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इसी के मद्देनजर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के पहले यातायात नियमों की जानकारी देने की कार्ययोजना को लागू करने की दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है।
बढ़ते सड़क हादसे के बाद जागा महकमा
बीते वर्ष 20 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होने की रिपोर्ट के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है। अब दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन मंत्री के निर्देश पर डीएल आवेदकों को यातायात नियमों की जानकारी देने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को पहले एक घंटे यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। उसके बाद ही उनके लाइसेंस संबंधी विभागीय प्रक्रिया पूरी होगी।