लखनऊ : मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में भी होंगे दाखिले,
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेजों में कक्षा 6 में भी दाखिले लिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों व संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश भर में 148 राजकीय मॉडल स्कूलों का संचालन इसी सत्र से शुरू होगा। अभी तक इसमें 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिला लेने का प्रावधान था। राजधानी में गोसाईगंज स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थॉवर को शामिल किया गया। यहां पर अभी तक कक्षा 9 व कक्षा 11 में दाखिल की प्रक्रिया चल रही है। इसी दौरान आदेश आने से अन्य बच्चों को भी बेहतर पढ़ाई का मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है की मॉडल स्कूल में फर्नीचर आदि की व्यवस्था कराएं, जिससे समय पर पढ़ाई शुरू हो सके।