गोण्डा : अंग्रेजी स्कूल में तब्दील हुए 73 प्राथमिक विद्यालयों में पहले से तैनात अध्यापकों के मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए सोमवार को काउंसिलिंग कराई गई
पांडेय ’जागरणसंसू, गोंडा : अंग्रेजी स्कूल में तब्दील हुए 73 प्राथमिक विद्यालयों में पहले से तैनात अध्यापकों के मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए सोमवार को काउंसिलिंग कराई गई। पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय में करीब 175 अध्यापकों ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। 1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के नेतृत्व में हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया से लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं संतुष्ट नजर आए। बताया जाता है कि अंग्रेजी स्कूल कार्यक्रम के तहत जिले के 90 प्राथमिक विद्यालयों का चयन अंग्रेजी स्कूल के रूप में किया गया है। इन चयनित स्कूलों में अंग्रेजी विषय वाले उत्तीर्ण अध्यापकों की तैनाती के लिए पहले ही काउंसिलिंग हो चुकी है। चयनित स्कूलों में पहले से तैनात अध्यापकों को दूसरे स्कूलों में तैनाती दी जानी है। 1इसी के तहत सोमवार को उन्हें मनचाहे विद्यालयों में तैनाती दिए जाने के लिए काउंसिलिंग कराई गई। बीएसए ने बताया कि महिला, दिव्यांग अध्यापकों को वरीयता दी गई। उन्होंने बताया कि करीब 175 अध्यापकों ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। बीएसए ने बताया कि अध्यापकों द्वारा चयनित विद्यालयों में तैनाती दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है।