लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय चुनाव में 75 जनपदों के अध्यक्ष/मंत्री और पूरी कार्यसमिति ने माननीय डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष किया निर्वाचित, UPPSS की प्रदेश की नई कार्य समिति के गठन का अधिकार भी मिला आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी को।
📌 UPPSS, BASIC SHIKSHA NEWS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय चुनाव में 75 जनपदों के अध्यक्ष/मंत्री और पूरी कार्यसमिति ने माननीय डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष किय निर्वाचित, UPPSS की प्रदेश की नई कार्य समिति के गठन का अधिकार भी मिला आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी को।
🔴 प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में 3 वर्षों के सत्ता के 2 केंद्र होने के कारण संघर्षों में कमी, पुरानी पेंशन, 17140, मृतक आश्रित, प्राथमिक के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति में 2 वर्ष की शिथिलता को प्रमुखता से स्पष्ट करते हुए अपने विचार रखे । साथ ही संगठन को जिम्मेदार मानते हुए हर अधिकार के लिए संघर्ष करने की बात कही।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...