सिद्धार्थनगर : जगाई शिक्षा की अलख, नामांकन पर जोर, 75 युवाओं के सपनों को लगे पंख
सिद्धार्थनगर : इस तरह के आयोजन होना जनपद के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इससे जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है, वहीं उनके सपने भी पूरे होते हैं। जिन युवाओं को इस बार किसी कारण से अवसर नहीं मिल सका, उनको कतई निराश होने की जरूरत नहीं है। वह अगले बार की तैयारियों में जुट जाएं। वह यह सुनिश्चित करें कि अगली बार उनका ही चयन होगा। उक्त बातें विधायक सदर श्यामधनी राही ने कही। वह शुक्रवार को बसडिलिया स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेवायोजन कार्यालय व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने फीता काट कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मेले में तमाम निजी क्षेत्र की कंपनियों ने प्रतिभाग किया और अपनी जरूरत के मुताबिक युवाओं को चुना। इस आयोजन में कुल 200 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें युवतियों की संख्या उल्लेखनीय रही। कुल 75 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर चयन हुआ। समापन अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने आई हुई सभी कंपनियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। 1प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, जिला प्रबंधक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रवीर सिंह, जय प्रकाश मौर्य, शाहिद, हरिश्चंद्र, सुभाष गुप्ता, ओम प्रकाश, जयदीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रेरणादायी नारों से गूंजती रहीं सड़कें व गलियां, ब्लाक स्तरीय रैली में पहुंचे बड़ी संख्या में छात्र
जागरण संवाददाता, भनवापुर-डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं, अध्यापक व शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया। अभिभावकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य के तहत निकली इस रैली में छात्र-छात्रओं ने . घर-घर शिक्षा दीप जलाओ-अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ी-लिखी लड़की-रोशनी घर की, सबको शिक्षा का अधिकार, सब पढ़े-सब बढ़े आदि नारे लगाते हुए विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया।1सुबह करीब साढ़े नौ बजे ब्लाक मुख्यालय से रैली को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीइओ चंद्रभूषण पाण्डेय, रामप्रकाश मिश्र, जोगेन्द्र दुबे व बब्लू पाण्डेय सहित विभिन्न संकुल क्षेत्रों से आए संकुल प्रभारी, शिक्षकों की अगुवाई में रैली भनवापुर चौराहे पर आई। गाजे-बाजे के साथ निकली रैली में कतार बद्ध तरीके से हाथों में बैनर, पोस्टर लिए बच्चे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। विकास खंड कार्यालय से होते हुए रैली भनवापुर गांव के मुख्य मार्गों, चौराहा होते हुए बीआरसी प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। लवकुश ओझा ने शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर देते हुए कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों की दिशा और दशा बदलने हेतु निरंतर प्रयासरत है। जूनियर विद्यालयों में फर्नीचर के लिए इसी सत्र में व्यवस्था की जा रही है, जबकि अगले दो वर्ष में प्राथमिक के सभी स्कूलों में ये व्यवस्था पूरी हो जाएगी। बीईओ ने स्कूलों पर चल रही सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए शैक्षणिक स्तर के सुधार हेतु हर संभव प्रयास जारी रखने की बात कही। बीइओ ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।1सीडीपीओ राजेश यादव, सुखदेव मिश्र, मथुरा पाण्डेय, लालचंद वरूण, अवधेश भारती, संतकुमार, दुर्गेश मिश्र, आशीष भारती, संदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार, जयप्रकाश, संतकुमार, चंद्रशेखर चौधरी, शशिबाला, स्वेता श्रीवास्तव, तनुजा, अलका, जौहरा मलिक, चंद्रशेखर यादव, रामकीरत मिश्र, शम्श हैदर रिजवी, अखिलेश्वर, अनवार अहमद, राजू गौड़, अवधेश, सूर्यवीर सिंह, कृपाशंकर चतुर्वेदी, सुरेन्द्र यादव, मारूत कुमार समेत भारी संख्या में अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व छात्र-छात्रएं उपस्थित रहीं।रैली को हरी झंडी दिखाते ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा व बीईओ चंद्रभूषण पांडेयनौगढ़ आइटीआइ में आयोजित रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ ’ जागरण