महराजगंज : मदरसा की परीक्षा में अनुपस्थित मिले 81 परीक्षार्थी
महराजगंज:धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज केंद्र पर सोमवार को प्रारंभ हुई मुंशी-मौलवी, आलिम व कामिल की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 490 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जिसमें से 409 उपस्थित रहे व 81 ने परीक्षा छोड़ दिया। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य दमयंती यादव ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित मुंशी व मौलवी की परीक्षा में कुल 291 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 230 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 61 ने छोड़ दिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा की हकीकत देखी। दूसरी पाली में आलिम व कामिल की परीक्षा में पंजीकृत 199 परीक्षार्थियों में से कुल 179 ने परीक्षा दी जबकि 20 ने छोड़ दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने परीक्षा की हकीकत देखी तथा प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सदानंद, हरीप्रकाश चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मिठौरा प्रतिनिधि के मुताबिक उर्दू बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन बुधेंद्र जनता इंटर कालेज में 61 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया है। केंद्र व्यवस्थापक अमरेंद्र मणि ने बताया कि मिठौरा इंटर कालेज में मदरसा मिठौरा, ¨सदुरियां, परसौनी व हड़खोड़ा के 207 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 146 ने परीक्षा दी।