रायबरेली : बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित 95 विद्यालयों की सूरत बदलने का सपना अभी जमीनी स्तर पर पूरा नहीं हो सका
रायबरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित 95 विद्यालयों की सूरत बदलने का सपना अभी जमीनी स्तर पर पूरा नहीं हो सका है। कहने को तो अंग्रेजी माध्यम से इन्हें संचालित करने के लिए समारोह आयोजित कर लिया गया, लेकिन इन स्कूलोें में अब तक न तो शिक्षकों की तैनाती हो सकी है और न ही किताबों का अता-पता है। सोमवार को सिर्फ अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का उद्घाटन करा दिया गया।
जिले में संचालित लगभग 2700 परिषदीय विद्यालयों में से नगर क्षेत्र और हर ब्लॉक से पांच-पांच विद्यालयों को चयनित किया गया था, जिनका संचालन नए शिक्षा सत्र से अंग्रेजी माध्यम से होना है। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की किताबें पाठ्यक्रम में चलाने के साथ ही अंग्रेजी विषयों से पढ़े-लिखे शिक्षक भी नियुक्त होने हैं। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे तो जरूरत के मुताबिक शिक्षक ही नहीं मिल सके। इंग्लिश मीडियम के स्कूलों के लिए 475 शिक्षकों की जरूरत है, जिनके सापेक्ष इंटरव्यू में 181 शिक्षक ही शामिल हुए थे। शिक्षकों ने आवेदन करने में ही रुचि कम दिखाई थी, जिससे महज 309 आवेदन आए थे। लिखित परीक्षा हुई तो 193 शिक्षक ही शामिल हुए। अब इन्हीं शिक्षकों के सहारे अंग्रेजी स्कूल चलेंगे। दूसरी तरफ अभी तक जिले में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए एक भी किताब नहीं आई है। बीएसए संजय कुमार शुक्ला का कहना है कि व्यवस्थाएं सुचारु रूप से पूरी कराई जा रही हैं।
पढ़ाई के साथ अच्छा माहौल भी चाहिए
रायबरेली-खीरों। राही ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल मछेछर में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य शुरू हुआ। प्रधान केपी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का कार्य शुरू कराया। खीरों विकास क्षेत्र के पांच प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य शुरू किया गया। इन स्कूलों का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। प्राथमिक विद्यालय जेरी में बीडीओ कमला कांत, उदवतपुर विद्यालय में शिक्षक नेता श्याम शरण यादव, हरदी एवं बेहटा सातनपुर विद्यालय में बीईओ ने उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए अवसर और बेहतर माहौल चाहिए।
अंग्रेजी माध्यम से पढ़ेंगे बच्चे
डीह (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र के पांच प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम से शुरू हो गए। अब इन स्कूलों में नामांकित बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे। प्राथमिक विद्यालय निगोही, पूरे अड़ारू, पदमनपुर बिजौली, बेतौरा एवं आशा रसीदपुर को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है। निगोही में प्रधान संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।