लखनऊ : पुरानी पेंशन लागू करें सरकार वरना होगा आंदोलन - ओमप्रकाश
-ईको गार्डन में उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का एक दिवसीय सत्याग्रह
-शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने सरकार को दी चेतावनी
लखनऊ । पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने एक दिवसीय सत्याग्रह करके सरकार को चेतावनी दी और विरोध भी दर्ज कराया। पदाधिकारियों की मांग है कि प्रदेश के 13 लाख और देश मे करीब 48 लाख कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों को इसका लाभ मिल सके।
आलमबाग के इकोगार्डन स्थित धरना स्थल पर सुबह से पेंशनर्स लाभार्थी एकत्र हुए। विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि पेंशन मामले में सरकार फरियादियों की बात ही नहीं सुनना चाहती है। सरकार का शोषण पूर्ण रवैया को अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नई अंशदायी पेंशन योजना को थोपा जा रहा है। इससे सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनर्स को मुसीबत का सामना झेलना पड़ेगा। सेवानिर्वत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि एनपीएस योजना, टीयर वन खाते में जमा रकम को आश्रितों को तुरंत दिया जाय। चिकित्सीय सुविधाओं का लाभांश मिले। सरकार से मांग की गई कि पेंशन बहाली नही की गई तो आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि बंगाल व त्रिपुरा राज्य पुरानी पेंशन नीति का लाभांश मिल रहा है।
*समर्थन में उतरे कई संगठन*
लोकनिर्माण विभाग, शिक्षा ,जलकल, पंचायत संघ और हेल्थ विभाग से शामिल हुए । इनके कर्मचारी नेताओं में डॉ. आरपी मिश्रा, लल्लन पांडे, एसपी सिंह, शिवपूजन मौर्या, सुधांशु शर्मा, सीपी श्रीवास्तव, इंद्रासन सिंह समेत कई वक्ताओं ने विचार रखे। संचालन बीपी कुशवाहा ने किया।