फर्रुखाबाद : स्कूल पहुंचे बच्चों से वापस मांगी किताबें
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में सत्र का पहला दिन बच्चों से किताबें वापस करने का तगादा करने में ही बीत गया। कुछ बच्चों ने पुरानी किताबें वापस कीं तो शिक्षकों ने दूसरे बच्चों को वितरित कर दीं। नई पाठ्य पुस्तकें न आने से फटी पुरानी किताबों के साथ ही सत्र का आगाज हुआ।
पास होने के बाद नई कक्षा में पढ़ने के लिए बच्चे सोमवार को उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने पिछली कक्षा की पाठ्य पुस्तकें वापस लेनी शुरू कीं। जो छात्र घर से किताबें नहीं लाए, उनसे मंगलवार को पुस्तकें लाने के लिए कहा गया। एकत्र हुई किताबों को कक्षा वार छात्रों को वितरित किया गया। कई बच्चों की किताबें फटी निकलीं। ज्ञातव्य है कि बेसिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश भेजे हैं कि नई किताबों में देरी से पुरानी किताबें जमाकर कक्षा के हिसाब से बच्चों को बांट दी जाएं। कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में छात्रा अंजली व गीतांजलि ने कहा कि नई कक्षा में पढ़ाई शुरू करना अच्छा लग रहा है। नई किताबें मिल जातीं तो और अच्छा होता। प्रधानाध्यापक नानकचंद्र ने नवीन सत्र की पढ़ाई शुरू कराई। सह समन्वयक विनय प्रताप ने स्कूलों में पुस्तकें जमा कराने की व्यवस्था देखी। पहले दिन कक्षा वार छात्रों के नए रजिस्टर बनाए गए।