अमेठी : शिक्षकों ने भरी हुंकार, लेकर रहेंगे अधिकार
अमेठी : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्रित शिक्षकों ने रविवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर 1 विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. नीलम तिवारी ने कहा कि सरकार ने पेंशन योजना बंद कर शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। जिलाध्यक्ष/संयोजक मंजीत कुमार यादव ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है। उसे किसी भी हालत में लेकर रहेंगे। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कराने की मांग को लेकर 30 अप्रैल को शिक्षक व कर्मचारियों एकजुट होकर दिल्ली चले। जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य ने कहा कि सांसद व विधायकों की अपेक्षा हमें भी एकजुटता दिखानी होगी, जिससे सरकार विवश होकर हमारी मांगों पर विचार करें। जिला रैली प्रभारी देवांशु सिंह ने कहा कि अगर कोई राजनेता एक दिन के लिए भी सांसद व विधायक बन जाता है तो उसे पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है तो शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने में सरकार क्यों हिचकिचा रही है। गौरीगंज ब्लाक संयोजक रमाशंकर यादव ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के हित को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करना चाहिए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली में लगे अटेवा संगठन का पूरा सहयोग करेगा। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी गौरीगंज मोतीलाल यादव को सौंपा। धरना प्रदर्शन में संगठन के गौरीगंज अध्यक्ष विवेक शुक्ला, तिलोई अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, जामों राम ललन द्विवेदी, प्रवीण मिश्रा, अंकुर बरनवाल, सुमन सिंह, हरिभान सिंह, उमेश त्रिपाठी, अंकुश त्रिपाठी, दिनेश पटेल, अरविंद पांडेय, आरडी सहगल, प्रवीण यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।