बलिया : स्कूल टाइमिंग में बदलाव से अभिभावक संतुष्ट नहीं
जासं, सुखपुरा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिदिन खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है। विद्यालय प्रतिदिन सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे। तेज धूप व लू के थपेड़ों के बीच बच्चों को विद्यालय से दोपहर को घर आना पड़ता था। विद्यालय इसके पहले दोपहर एक बजे बंद होते थे। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से विद्यालयों को बच्चों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सुबह सात बजे से 11 बजे तक चलाने का अनुरोध किया था। दैनिक जागरण ने अपने 27 अप्रैल के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों की सुबह वाली बात को स्वीकार कर सुबह सात बजे से विद्यालय तो कर दिया लेकिन 11 बजे के बजाए विद्यालय 12 बजे बंद करने का आदेश निर्गत किया है। इस संदर्भ में अभिभावकों का कहना है कि 12 बजे बच्चों को घर आना हो या एक बजे आना हो दोनों तो समान ही है। दोनों में बच्चों को एक ही समान धूप व लू झेलना पड़ेगा फिर बीएसए के समय परिवर्तन का कोई खास लाभ बच्चों को नहीं मिल पाएगा। उन्हें विद्यालय से घर आने पर तेज धूप और लू का सामना करना ही पड़ेगा। अभिभावकों ने एक बार पुन: जिलाधिकारी से इस पर विचार कर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सुबह सात बजे से 11 बजे तक करने का आदेश निर्गत करने की मांग की है, ताकि बच्चों को तेज धूप और लू के थपेड़ों से बचाया जा सके।