महराजगंज : शौचालय में गंदगी पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जताई नाराजगी
महराजगंज : खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्याम सुंदर पटेल ने शुक्रवार को अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय धरमौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी व छात्रों की उपस्थिति कम देखकर अधिकारी नाराज हो गए। चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी दोपहर में प्राथमिक विद्यालय धरमौली पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम एमडीएम की जांच किया। एमडीएम मीनू के मुताबिक बनते हुए मिलेगा। अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की अंग्रेजी दक्षता के बारे में जानकारी हासिल करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से अंग्रेजी पढ़ने का और अभ्यास कराने का बल दिया। कुछ छात्र पढ़ने में हिचक रहे थे। शिक्षक उपस्थिति पंजिका के अनुसार सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा शिक्षक तनु श्रीवास्तव व सुनीता प्रजापति मौजूद मिलीं।
अंग्रेजी माध्यम में कक्षा एक में चार व कक्षा तीन में एक नामांकन मिला। ¨हदी माध्यम में कुल पंजीकृत छात्र 149 रहे लेकिन मौके पर ही मात्र 28 ही उपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्र संख्या और बढ़ाने का बल दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि शौचालय में फाटक लगवाएं और नियमित सफाई सुनिश्चित कराएं।