कौशाम्बी : शिक्षामित्रों ने मांगी उपवास रखकर पक्की नौकरी, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किया था वादा
जासं, कौशांबी : शिक्षामित्रों की चल रहे उपवास को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ ने समर्थन देते हुए उपवास में हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष विमल सिंह गौतम ने कहा कि उनके साथ अन्याय है। सरकार को शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर विचार करना चाहिए। 1उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बनारस दौरे के दौरान किए गए वादे को पूरा करने की मांग की है। उपवास के दौरान ही संगठन की ओर से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रकाश कुमार शुक्ल को मोर्चा का जिला मीडिया प्रभारी। अजय राव को ब्लॉक अध्यक्ष कौशांबी व विनय कुमार को टीटी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सरसावां दिलीप गौतम, नागेंद्र सिंह, राजेश सोनी, रामप्रताप सिंह, अभय सिंह, विनय कुमार, मोहम्मद इमरान आदि लोग मौजूद रहे।मंझनपुर ब्लाक में अनशन पर बैठे शिक्षामित्रजासं, कौशांबी : डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर शिक्षामित्रों ने साथियों को याद कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही एक दिन का उपवास रखकर कर प्रदेश सरकार को शिक्षामित्रों को पक्की नौकरी देने के लिए किए गए वादे को याद दिलाया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार बनने पर तीन माह के अंदर शिक्षामित्रों की समस्याओं का निराकरण का वादा किया था। 1आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष में विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी किया था। केंद्र व प्रदेश में सरकार बनने के बाद भी आज तक भाजपा ने अपना वादा पूरा नहीं किया। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई को उनका समायोजन भी निरस्त कर दिया। इस सदमे में शिक्षामित्रों की जान चली गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षामित्रों को नए सिरे से तैयारी करने के लिए कहा जा रहा है जबकि तमाम ऐसे शिक्षामित्र हैं जिनकी उम्र वर्ष से अधिक की हो गई है। ऐसे में उनपर नया कानून थोपा जा रहा है। उन्होंने सरकार से स्थाई नियुक्ति करते हुए समस्या समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर दिलीप कुमार गौतम, नागेश्वर सिंह, शशिकांत त्रिपाठी, नीलम सिंह, राजेश तिवारी, अंजुमन आरा, पूजा, गौरव यादव,सविता यादव, सुरेश कुमार, पूनम पांडेय, संतोष कुमारी, प्रतिभा सिंह, पदमा देवी, मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। 1में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की थी घोषणाजुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन रद दिया था निरस्तके समायोजन रद होने से सदमे में गई थी जानवर्ष से अधिक के शिक्षामित्रों पर थोपा जा रहा नया कानून’>>शिक्षामित्रों ने यादकर की साथियों की आत्मा की शांति को प्रार्थना 1’>>भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद पूरा नहीं किया अपना वादा