फिरोजाबाद : शिक्षकों ने सौंपे ज्ञापन, बदलें स्कूल का समय, हादसे में मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शुक्रवार को शिक्षक संघों ने प्रभारी बीएसए को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की समस्याएं उठाईं। वहीं गर्मी को देखते हुए स्कूल वक्त में परिवर्तन की मांग की।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ.शौर्यदेव मणि यादव के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। डॉ.यादव ने फल वितरण के भुगतान की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षक फल वितरण नहीं करा पाएंगे। नगर संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि आगरा में स्कूल का वक्त बदल गया है, फीरोजाबाद में भी बदलना चाहिए। मुनीश शर्मा, अवधेश कौशिक, शीबा हाशिम एवं मूवी शर्मा ने शिक्षकों के परिचय पत्र की मांग उठाई, ताकि पिछले दिनों घटी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इधर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष जया शर्मा जी के नेतृत्व में बीएसए से मिलकर परिचय पत्र जारी करने के साथ में स्कूलों का वक्त बदलने सहित अन्य मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक मनीष शर्मा, महामंत्री जीतपाल ¨सह यादव, उपाध्यक्ष रीमा यादव, कृष्ण मुरारी आदि प्रमुख हैं।
-------
हादसे में मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि :
यूटा पदाधिकारियों ने कुशीनगर में पब्लिक स्कूलों के बच्चे के साथ हुए हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में जया शर्मा, मनीष शर्मा, जीतपाल यादव, इंदु वत्सल दुबे, नीलम प्रकाश उपस्थित थे।