जालौन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय का किया जाए भुगतान
जागरण संवाददाता, उरई : आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक शनिवार को चौधरी चरण ¨सह इंटर कालेज में हुई। कहा गया कि छह महीने में सिर्फ दो महीने का ही मानदेय दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था उसे भी पूरा नहीं किया गया है। अगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष संगीता ¨सह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का छह माह से मानदेय नहीं मिला। इधर दो महीने का मानदेय दिया गया है। कार्यकर्ताओं के सामने आर्थिक संकट है इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। जल्दी ही मानदेय का भुगतान कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली बार आंदोलन किया गया था, जिसमें सरकार ने आश्वासन दिया था कि मानदेय बढ़ा दिया जाएगा। अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से काम तो सभी लिए जाते हैं लेकिन देने के नाम पर सरकार के पास कुछ नहीं है। मई में चेतावनी रैली निकाली जाएगी इसके बाद आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राजानकी, अरुणा सेंगर, सरिता, चंद्रमुखी, उर्मिला, ऊषा रानी, राधा देवी, कुसुम लता, गीता जाटव आदि उपस्थित रहीं।