बस्ती : महिला एसडीआइ गरिमा यादव और शिक्षकों का विवाद तूल पकड़ता जा रहा, बीएसए कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अगुवाई में उमड़े शिक्षक, दिया धरना, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया समर्थन
बस्ती : महिला एसडीआइ और शिक्षकों का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को दफ्तर खुलने के समय बीएसए कार्यालय पूरी तरह आंदोलन की भेंट चढ़ गया। बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यालयों को छोड़ लामबंद होते नजर आए। दिन भर लोग जमकर गरजे। अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई गई। शिक्षकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए आवाज बुलंद की गई। शिक्षकों के इस आंदोलन के चलते कार्यालय का कामकाज दिन भर बाधित रहा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका ¨सह ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। धनादोहन बंद होना चाहिए। शिक्षक नेताओं के विरुद्ध फर्जी एवं मनगढ़ंत कहानी गढ़कर मुकदमे में फंसाया गया है। महिला शिक्षक सुमन यादव के साथ महिला एसडीआइ गरिमा यादव ने दुर्व्यवहार किया था। उनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी शिक्षक स्कूलों को बंद कर अनवरत धरना जारी रखेंगे।
जिला मंत्री शांति भूषण त्रिपाठी ने कहा कि बीएसए की मिलीभगत से धनवसूली की जा रही है। अध्यापकों की आवाज दबाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है। दुर्गेश यादव ने कहा कि इस उत्पीड़न के खिलाफ शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। बालकृष्ण ओझा, समीउल्लाह अंसारी, उमाशंकर पांडेय, उमाकांत शुक्ल, सुरेश गौड़, राकेश मिश्र, संतोष पांडेय, वंदना त्रिपाठी, ओमप्रकाश उपाध्याय, अनिल पाठक, सुधीर तिवारी, दिनेश ¨सह, शिवरत्न, राकेश ¨सह, श्रुति त्रिपाठी, श्रीधर पाल, गौरव त्रिपाठी, ह्दय विकास पांडेय, प्रदुम्न द्विवेदी, संतोष पांडेय, नीरज ¨सह, मनोज उपाध्याय, प्रमोद ओझा, प्रशांत यादव मौजूद रहे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया समर्थन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए कार्यालय पर चल रहे परिषदीय शिक्षकों के आंदोलन को सोमवार को समर्थन दिया है। बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार पाल, जिला संयोजक प्रदीप जायसवाल, राकेश ¨सह, विनय श्रीवास्तव, मनीष मिश्र, अंकित ¨सह, मो. आलम, सुरेंद्र पटेल, सुशील पटेल, विनोद ¨सह आदि शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।